Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा और बसपा में सीट बंटवारे पर आपस में बनी सहमति

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा और बसपा में सीट बंटवारे पर आपस में बनी सहमति

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा और बसपा में सीट बंटवारे पर आपस में बनी सहमति
X

पटना। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बसपा संग मिलकर बनाए गए मोर्चे में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है। बसपा बिहार में करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी की 153 सीटें रालोसपा को दी जा रही हैं।

इसमें उसे जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अलावा इस गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी समायोजित करना होगा। अभी गठबंधन में कई अन्य छोटे दलों के भी शामिल होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि ओवैशी की पार्टी से भी बातचीत चल रही है। अपने नए गठबंधन को रालोसपा व बसपा ने कुछ नाम भले न दिया हो लेकिन सीट बंटवारे के मामले में वो दूसरों से आगे निकलते दिख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बंटवारे का जो फार्मूला तय हुआ है, उसके हिसाब से बसपा के 90 के आसपास सीटों पर लड़ने की संभावना है। इनमें से करीब 35 सीटें वो हैं जहां पहले चरण में चुनाव होना है।

सूत्रों की मानें तो एक ओर ओवैशी की पार्टी से भी बात चल रही है। उस गठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव का दल भी शामिल है। इसके अलावा दो-तीन अन्य छोटे दलों से भी बातचीत का सिलसिला जारी है। अगर इन लोगों के साथ बात बनती है तो शनिवार को इसका ऐलान हो सकता है।

Updated : 3 Oct 2020 6:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top