बिहार को संकट में झोंकना चाहते हैं इंडी गठबंधन के तीन बंदर: योगी

मुजफ्फरपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया।
गांधीजी के तीन बंदर और इंडी गठबंधन
योगी आदित्यनाथ ने गांधीजी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए कहा कि गांधीजी ने सिखाया था, “बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो।” लेकिन आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर—पप्पू, टप्पू और अप्पू—बिहार को फिर से पहचान के संकट में डालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक सच देख नहीं सकता, एक सुन नहीं सकता और एक बोल नहीं सकता।
उत्तर प्रदेश मॉडल का उदाहरण
उप्र मॉडल का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में माफिया का उपचार बुलडोजर से कर दिया। अब न अपराध है, न दंगा; यूपी में सब चंगा है। उन्होंने कहा कि अब केवल राजग ही बिहार को चंगा करेगा और स्वर्णिम बिहार बनाएगा।
राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस बिहार के विकास के ग्रहण हैं, जिन्होंने राज्य की पहचान को तार-तार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 1992 से 2005 के बीच बिहार जातीय हिंसा, अपहरण और माफिया राज से त्रस्त था। उस दौर में जाति के नाम पर समाज को बांटने का गंदा खेल खेला गया, जिसने राज्य को नरसंहार और अपराध की आग में झोंक दिया।
याद दिलाया कि राजद शासनकाल
उन्होंने याद दिलाया कि राजद शासनकाल में 60 से अधिक जातीय नरसंहार की घटनाएं हुईं और 30,000 से ज्यादा अपहरण हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोई व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी या बच्चा तक सुरक्षित नहीं था। गोलू अपहरण कांड इसकी याद दिलाता है कि बच्चे भी सुरक्षित नहीं थे। उस समय शाम छह बजे के बाद राज्य में कर्फ्यू जैसा माहौल बन जाता था। पटना उच्च न्यायालय को यह कहना पड़ा कि सरकार का संचालन गुंडों के द्वारा किया जा रहा है।
बिहार में विकास की नई पहचान
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज राज्य नई पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार रेलवे, एयर और वाटर कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। मखाना जैसे उत्पाद अब वैश्विक बाजार तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब आईआईएम, एम्स, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रृंखला है। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी और उद्यमियों को निवेश की सुविधा प्राप्त हो रही है। सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि 6 नवंबर को होने वाले चुनाव में रंजन कुमार को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
