तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ की मारपीट

X
By - Swadesh Digital |19 May 2019 1:48 PM IST
Reading Time: पटना। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। तेजप्रताप की गाड़ी के नीचे एक कैमरामैन का पैर आ गया। इसके बाद उन्होंने विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने ही उनपर हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को जब तेज प्रताप यादव घर से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी के नीचे कैमरामैन का पैर आ गया। कैमरामैन का पैर गाड़ी के नीचे आया तो उसने अपना कैमरा गाड़ी के शीशे पर मारा, इस दौरान गाड़ी का शीशा ही टूट गया।
इसी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट तक कर दी। आपको बताते जाए कि बिहार में आज कुल 8 सीटों पर मतदान चल रहा है। इन सीटों में राज्य की राजधानी पटनासाहिब भी शामिल है।
Next Story
