बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के सर आज सजा सेहरा, लालू के बेटे तेजस्वी की हुई शादी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के सर आज सजा सेहरा, लालू के बेटे तेजस्वी की हुई शादी

नईदिल्ली/पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दूसरे सुपुत्र एवं वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को यहां अपनी पुरानी मित्र राशेल गोडिन्हो से शादी रचाई। दिल्ली के सैनिक फार्म में निजी समारोह में दोनों की शादी सम्पन्न हुई। इस विवाह समारोह से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया से सामने आई हैं। तेजस्वी से शादी करने के बाद अब उनकी पत्नी राजेश्वरी यादव कहलायेंगी। बताया जाता है कि दोनों दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़े हैं।

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने एक तस्वीर पोस्ट की और ट्विटर पर जोड़े को बधाई दी। शादी समारोह में परिवार के करीबी सदस्यों ने शिरकत की। हार की पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव की शादी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शिरकत करते नजर आए। तेजस्वी लालू प्रसाद यादव की सात संतानों में सबसे छोटे हैं।

Tags

Next Story