मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की: तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, लालू परिवार कर रहा ड्रामा...

तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या, लालू परिवार कर रहा ड्रामा...
X

Tej Pratap Yadav Wife Aishwarya on Girlfriend Issue : पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड मामले पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या का बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने कहा कि- लालू प्रसाद यादव और पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है।

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है। तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली।

ऐश्वर्या ने कहा कि “जब ये रिश्ता 12 साल से है, तो क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को पता नहीं होगा। ये सब मिलकर ड्रामा कर रहे हैं। हर बार मुझे कुसूरवार ठहराया गया। जबकि पूरा परिवार मिलकर बेटे को बचाया। मेरी जिंदगी क्यों खराब कर दी। चुनाव के नाम पर मुझे चुप रहने को कहा गया।

तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब एक साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा।

सबको पता है कि क्या हुआ। अगर उन्हें (लालू प्रसाद यादव के परिवार को) सब पता था, तो उन्होंने मुझसे उसकी शादी क्यों करवाई? मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नज़दीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा। मुझे अपने तलाक की जानकारी मीडिया से मिली। मुझे जो भी जानकारी मिली, वह सब मीडिया के ज़रिए मिली।

मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा है। उनसे पूछिए, मेरी ज़िंदगी बर्बाद करने की क्या ज़रूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहाँ था?उनसे पूछिए, मेरा क्या? वे हर चीज़ के लिए मुझे दोषी ठहराते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है, तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है। मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूँगी।

गौरतलब है कि, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया, उन्होंने उन्हें परिवार से भी निकाल दिया।


Tags

Next Story