तेज प्रताप की 8 महीने के बाद घर वापसी, 'अब परिवार के साथ ही रहेगा', लालू यादव

मकर संक्रांति के अवसर पर लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने अपने घर पर दही-चूड़ा भोज रखा। जिसमें लालू यादव भी शामिल हुए। उन्होंने बेटे तेज प्रताप को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परिवार में मतभेद होते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब दूरी नहीं होता। जिसमें लालू यादव, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे। लेकिन इस भोज में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी शामिल नहीं हुए।
राजनीति में तेज प्रताप की इंट्री ?
आपको बता दें कि 8 महीने पहले परिवार और पार्टी से तेज प्रताप को बाहर निकाल दिया गया था। गर्लफ्रेंड के साथ फोटो सामने आने के बाद लालू यादव ने खुद परिवार और जनता दल पार्टी से बाहर निकाल दिया था। लेकिन भोज के समय उनके एक बयान ने राजनीतिक और पारिवारिक वापसी का संकेत माना जा रहा है। लालू यादव ने कहा कि वो तेजप्रताप से नाराज़ नहीं हैं। वो परिवार के साथ ही रहें।
लालू ने तेज प्रताप के बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बेटे को हमेशा उनका आशीर्वाद मिलेगा और वे जहां भी रहेंगे, खुश और सफल रहें, यही उनकी कामना है।
तेज प्रताप ने बताया कि यह दही-चूड़ा भोज परंपरा और परिवार के रिश्तों को मजबूत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम सभी नेताओं और परिवारजनों का सम्मान करते हैं। यही हमारी राजनीति की पहचान है।
