बिहार उपचुनाव : राजद ने जीती बोचहां विधानसभा, अमर पासवान बने विधायक

बिहार उपचुनाव : राजद ने जीती बोचहां विधानसभा, अमर पासवान बने विधायक

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य विपक्षी दल राजद ने बड़ी जीत हासिल की है। राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी को 36,658 वोटों से हराया।

पहले चरण में पिछड़ने के बाद राजद ने दूसरे चरण से लगातार बढ़त बनाए रखी। अमर पासवान ने 48.52 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है। 25वें चरण की गिनती की समाप्ति के बाद राजद के अमर पासवान को 82,547 वोट मिले। वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को 45,889 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29,276 मत मिले। अमर पासवान ने बेबी कुमार को 36,658 मोतों से शिकस्त दी।

Tags

Next Story