Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावी रहेगा

बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावी रहेगा

बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, 30 जुलाई को जारी हुआ आदेश ही प्रभावी रहेगा
X

पटना। कोरोना को लेकर बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बार 6 सितंबर तक के लिए इसे बढ़ाया गया है। उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा।

पिछला जो आदेश 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है।

हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी। पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं।

Updated : 17 Aug 2020 9:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top