हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा: तेज प्रताप यादव ने एक्स पर एक फिर किया जयचंद का जिक्र

तेज प्रताप यादव
बिहार। लालू प्रसाद यादव द्वारा परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक दिन में दूसरी बार ट्वीट कर अपना दर्द दुनिया के सामने रखा है। तेज प्रताप यादव ने रविवार को दूसरी बार ट्वीट कर जयचंद का जिक्र किया है।उन्होंने कहा कि, हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा...जयचंद हर जगह है।
एक्स पर तेज प्रताप यादव ने लिखा - 'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।'
इसके पहले तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा था - "मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।"
तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को कई बार एडिट किया। इसके बाद उन्होंने यह दावा भी किया कि, उनका अकाउंट हैक हो गया था और सभी फोटो - वीडियो एआई से एडिट की गई है। इस घटना ने RJD के भीतर और बाहर हलचल मचा दी थी। लालू यादव ने इसे पार्टी के नैतिक मूल्यों और सामाजिक न्याय के खिलाफ माना था।
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, "हमको सब मीडिया से पता चला है। तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली। जब ये रिश्ता 12 साल से है, तो क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को पता नहीं होगा। ये सब मिलकर ड्रामा कर रहे हैं। हर बार मुझे कुसूरवार ठहराया गया। जबकि पूरा परिवार मिलकर बेटे को बचाया। मेरी जिंदगी क्यों खराब कर दी। चुनाव के नाम पर मुझे चुप रहने को कहा गया।"
तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने यह भी कहा था कि, "मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब एक साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा।"
तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का तलाक का केस अदालत में चल रहा है।
