Home > राज्य > अन्य > बिहार > 'फर्स्ट वोट इन मोदी' संकल्प को सिद्ध करने में जुटे हैं कार्यकर्ता

'फर्स्ट वोट इन मोदी' संकल्प को सिद्ध करने में जुटे हैं कार्यकर्ता

फर्स्ट वोट इन मोदी संकल्प को सिद्ध करने में जुटे हैं कार्यकर्ता
X

बेगूसराय। बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी जो भी हों लेकिन, भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारियों में जी जान से जुट गए हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि भाजयुमो ने अपने कार्यकर्ताओं को जीत के लिए 'छह सूत्रीय मंत्र' दिया है जिस पर नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गए हैं। चुनावी एजेंडे को पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व, पांच साल की उपलब्धियों, मतदाताओं से सघन सम्पर्क, संगठन शक्ति के भरपूर उपयोग, विपक्ष के दुष्प्रचार का आक्रामक जवाब और संवेदनशील मुद्दों पर सुविचारित प्रतिक्रिया रखने को रखा गया है। स्टडी सेल के हैश टैग 'फर्स्ट वोट इन मोदी' स्लोगन के साथ काम किया जा रहा है। चुनाव में एजेंडा वही है जो राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा प्रकाशित होगा और इसे आक्रामकता से आगे बढ़ाना है। बेगूसराय के कार्यकर्ता चुनाव तक जो भी बयान देंगे, कार्यक्रम करेंगे, उसमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव कैसे जीतेंगे और बेगूसराय में दुबारा कमल खिलाएगें इसी पर फोकस है। वहीं, भाजपा के कार्यकर्ता भी नेतृत्व द्वारा तय निर्देश के तहत लगातार क्रियाशील हैं तथा लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं ,सब दिन लोगों के सुख-दुख में साथ रहते हैं। सुख-दुख में साथ रहने के अलावा लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी पूरी तरह से तत्पर थे, हैं और रहेंगे। भाजपा नीत सरकार सिर्फ अर्थव्यवस्था परिवर्तन ही नहीं, रोजगार, समाज कल्याण, किसान कल्याण, आधारभूत संरचना मजबूती के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर भी किसी प्रकार का समझौता नहीं कर रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है दो-दो सर्जिकल स्ट्राइक। पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक ने लोगों को बता दिया है कि प्रधानमंत्री का सिर्फ सीना ही नहीं, सोच और हिम्मत भी 56 इंच की है।

Updated : 13 March 2019 5:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top