Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार विधानसभा के साथ होंगे 65 सीटों पर उपचुनाव : चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा के साथ होंगे 65 सीटों पर उपचुनाव : चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा के साथ होंगे 65 सीटों पर उपचुनाव : चुनाव आयोग
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच आज चुनाव आयोग ने देश में चुनाव कराने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। चुनाव आयोग ने देश भर में एक साथ बिहार विधानसभा और 65 सीटों पर उपचुनाव कराने जाने का फैसला लिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, आयोग ने एक समय के आस पास सभी 65 सीटों पर उपचुनाव और बिहार का विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लिया है।

बता दें कि आयोग ने भी कोरोना काल में चुनाव और उपचुनाव कराने को लेकर हाल ही गाइडलाइंस जारी की थी। तभी यह तय हो गया था कि कोरोना और बाढ़ग्रस्त बिहार में तय समय पर चुनाव होंगे। हालांकि विपक्षी दलों समेत एनडीए में शामिल एलजेपी ने बिहार में चुनाव टालने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने कहा कि 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा।

Updated : 13 April 2024 1:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top