Home > राज्य > अन्य > बिहार > मुख्यमंत्री नीतीश ने वैक्सीनेशन एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण अभियान में तेजी

मुख्यमंत्री नीतीश ने वैक्सीनेशन एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण अभियान में तेजी

मुख्यमंत्री नीतीश ने वैक्सीनेशन एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण अभियान में तेजी
X

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद,रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहे। इन 121 टीका एक्सप्रेस में से यूनिसेफ ने 40 गाड़ियां सरकार को उपलब्ध कराई हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि शहरी क्षेत्रों के लिए आज 121 टीका एक्सप्रेस को विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह टीका एक्सप्रेस अलग-अलग शहरों में जाएंगी और टीकाकरण अभियान को तेजी देगी।

टीका एक्सप्रेस के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बैठक के बाद बताया था कि 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए जिलों को टीका भी उपलब्ध कराया गया है और अब तक एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका।विभाग की तरफ से लक्ष्य रखा गया है कि इस साल के अंत तक सभी लोगों को टीका दे दिया जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक टीका एक्सप्रेस को रवाना कर स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती अभी भी राज्य के अंदर टीके के स्टॉक को बनाए रखना है क्योंकि टीका एक्सप्रेस तब तक सफल नहीं हो पाएगा जब तक वैक्सीन की।

Updated : 12 Oct 2021 10:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top