Bihar Politics: नीतीश कुमार के खिलाफ बदले चिराग पासवान के सुर, क्या सत्ता परिवर्तन के मिल रहे संकेत!

नीतीश कुमार के खिलाफ बदले चिराग पासवान के सुर, क्या सत्ता परिवर्तन के मिल रहे संकेत!
X
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे करीब आ रहा है वैसे- वैसे वहां की राजनीति दिलचस्प होती चली जा रही है।

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद ही करीब आ गया है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनेताओं के सुर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं। कभी सत्ता पक्ष विपक्ष पर हमला बोल रहा तो कभी विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर हो रहा है। ऐसे ही आज जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मुखिया चिराग पासवान छपरा में सम्बोधन के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। आज छपरा में जनसभा के दौरान चिराग पासवान ने यह ऐलान किया कि वो बिहार की राजनीति में सक्रीय रूप से आ रहे हैं। उन्होने कहा कि वो बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा चिराग ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बिहार आने से रोका जा रहा है लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूँ। आज जनसभा में उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ‘हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा’।

आरक्षण पर क्या बोले चिराग

आरक्षण ख़त्म मुद्दे पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बहुत समय से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा लेकिन मैं ये कहना चाहता हूँ कि जब तक रामविलास पासवान का बेटा चिराग पासवान जिंदा है तब तक दुनिया की कोई ताकत आरक्षण खत्म नहीं कर सकती। बिहार से पलायन रोकने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि यहाँ के लोग रोजी रोटी के लिए अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाते हैं लेकिन अब मैं चाहता हूँ कि बिहार एक ऐसा राज्य बनें जहाँ उन्हें अपने घर रहकर रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि 2023 में गठबंधन की सरकार थी जिसमें उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री RJD से थे उस समय डोमिसाइल नीति को लाने का ख्याल क्यों नहीं उठाया गया जबकि हमने इसकी मांग की थी।

नीतीश सरकार पर भी हमला

आज जनसभा को सम्बोधन के दौरान चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने बिना नीतीश कुमार का नाम लिए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं बिहार न आऊं सिर्फ केंद्र की राजनीति करूं लेकिन अब मैं बिहार की सक्रीय राजनीति में आ रहा हूँ। इसके अलावा आज चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में आये दिन हत्याएं हो रही हैं। हम सुशासन की सरकार के साथ हैं लेकिन अगर सुशासन की सरकार में इस तरह की वारदातें और हत्याएंहोती हैं तो हम इसका खुलकर विरोध करते है।

Tags

Next Story