चंदन मिश्रा हत्याकांड: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल से शूटर्स गिरफ्तार

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल से शूटर्स गिरफ्तार
X

Shooters Involved in Chandan Mishra Murder Arrested : पटना। चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में शामिल शूटर्स को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से शूटर्स को दबोचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरू सिंह गिरोह से जुड़े शूटर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

दिनदहाड़े अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या

दरअसल, बीते 17 जुलाई 2025 को पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद शूटरों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला था। चंदन मिश्रा, जो हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, मेडिकल आधार पर पैरोल पर बाहर था और पारस अस्पताल के रूम नंबर 209 में इलाज करा रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटरों को अस्पताल के कॉरिडोर में शांति से चलते हुए देखा गया, जिनमें से एक, तौसीफ बादशाह, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। शूटरों ने चंदन के कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। इस वारदात ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

शेरू सिंह और चंदन मिश्रा की दुश्मनी

बिहार पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या शेरू सिंह गैंग के गुर्गों ने की थी। शेरू सिंह, जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है, और चंदन मिश्रा कभी बक्सर में एक साथ अपराध की दुनिया में सक्रिय थे। दोनों ने मिलकर 2011 में राजेंद्र केशरी हत्याकांड समेत कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था, जिसके लिए दोनों को 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

हालांकि, कुछ साल पहले एक हत्या के मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एडीजी ने बताया कि शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा से पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या की साजिश रची। शेरू एक पेशेवर अपराधी है, जो पहले भी जेल से भाग चुका है और आरा में तनिष्क ज्वेलरी लूट में शामिल रहा है।

पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद तुरंत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, जिसकी अगुआई सिटी एसपी (पूर्वी) कर रहे हैं। बिहार एसटीएफ की मदद से पुलिस ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी की और शेरू सिंह गैंग के कई शूटरों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शूटरों में तौसीफ बादशाह, मन्नू सिंह, सूरजभान, भिंडी उर्फ बलवंत सिंह, नीलेश और सूर्यमान शामिल हैं। ये सभी बक्सर और पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी पांच शूटरों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में पटना, फुलवारी शरीफ, हाजीपुर और बक्सर में छापेमारी जारी है।

पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है। एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि जिन लोगों ने शूटरों को हथियार और वाहन उपलब्ध कराए, उनकी भी पहचान की जा रही है।

दोषियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि शूटरों ने अस्पताल के लेआउट की पूरी जानकारी पहले से जुटाई थी और रूम नंबर 209 का ताला खराब होने का फायदा उठाया, जिससे उन्हें चंदन तक पहुंचने में आसानी हुई।

Tags

Next Story