Home > राज्य > अन्य > बिहार > देश में उन्माद फैलाना चाहती है भाजपा : तेजस्वी यादव

देश में उन्माद फैलाना चाहती है भाजपा : तेजस्वी यादव

देश में उन्माद फैलाना चाहती है भाजपा : तेजस्वी यादव
X

आरा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को महागठबन्धन समर्थित प्रत्याशी राजू यादव के चुनाव प्रचार को लेकर भोजपुर जिले के जोकता गांव पहुंचे।

लोकसभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक, राजद नेता और पूर्व विधायक विजेंद्र यादव के नेतृत्व में जोकटा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भव्य और शानदार स्वागत किया गया।

हजारों लोगों की भीड़ के बीच सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है।

उन्होंने आम मतदाताओं को इस चुनाव में भाजपा को परास्त कर संविधान बचाने की लड़ाई में साथ देने की अपील की है।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आरा से भाकपा माले नेता और महागठबन्धन के प्रत्याशी राजू यादव को जिताकर देश मे धर्म निरपेक्षता की जड़ें मजबूत करने का आह्वान किया है।

जोकटा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत देश के लोकप्रिय नेता लालू यादव को जेल में बंद किया गया है।

देश के गरीबों के नेता को जेल में बंद कर गरीबों की आवाज दबाने में भाजपा की सरकार लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश में उन्माद फैलाना चाहती है जिसे जनता की ताकत से नाकाम करना है।

उन्होंने राजू यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की है।इस दौरान भाकपा माले,राजद और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता सभा मे शामिल हुए।

Updated : 5 May 2019 12:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top