बीमा भारती ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, पूर्णिया से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

X
By - स्वदेश डेस्क |10 April 2024 4:16 PM IST
Reading Time: पटना। पूर्णिया के रुपौली से विधायक बीमा भारती ने विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव आयोग ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। विधायक के इस्तीफे से संबंधित अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है। इस्तीफे के बाद अब रुपौली में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
कुछ दिन पहले ही बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने राजद की सदस्यता ले ली थी। उसी वक्त कहा जा रहा था कि लालू यादव ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा संसदीय सीट से उम्मीदवार का सिंबल दे दिया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद इसकी घोषणा की गयी। जबकि महागठबंधन से इस सीट पर पप्पू यादव कांग्रेस से पहले से ही दावेदारी ठोक रहे थे। उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
Next Story
