बिहार: लौट रहा गुंडाराज! पटना में अब भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव बोले - क्या कहे किससे कहे?

पटना। बिहार की राजधानी पटना में हत्याओं का दौर जारी है। इस बार गोली किसी कारोबारी को नहीं बल्कि भाजपा नेता को मारी गई। चुनावी माहौल में हो रही इन हत्याओं के चलते अब सवाल उठ रहे हैं कि, क्या असामाजिक तत्व अब बिहार में जंगलराज और गुंडाराज वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की पटना के पीपरा के शेखपुरा गांव में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 50 वर्षीय सुरेंद्र केवट अपने खेत में काम कर रहे थे तभी अज्ञात बदमाश आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। आसपास के लोग उन्हें एम्स पटना लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र केवट भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष थे।
पटना में हुई इस हत्या के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर कहा - 'अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहे किससे कहे? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे है? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं?'
इसके पहले राजधानी पटना में एक कारोबारी गोपाल खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बड़ा सवाल यह था कि, चुनाव के पहले अचानक पटना में टारगेट किलिंग होना कैसे शुरू हो गई। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साध रहा है और सरकार कानून के तहत उचित कार्रवाई की बात कह रही है।
