Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार : राज्य में एक अगस्त से 16 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा

बिहार : राज्य में एक अगस्त से 16 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा

बिहार : राज्य में एक अगस्त से 16 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा
X

पटना। बिहार में कोरोना वायरस की स्थिति बेकाबू हो गई है। रोज रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में लॉकडाउन को 16 दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब बिहार में एक अगस्त से लेकर अगले 16 दिन यानी 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

बिहार गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले तीन सप्ताह से राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है ताकि तुरंत ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।

1 अगस्त से 16 दिन के लिए लागू हो रहे लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार के कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले रहेंगे। अधिकारी भी ऑफिस आएंगे। केंद्रीय सशस्त्र बल, आपदा विभाग, पेट्रोलियम, पीएनजी व सीएनजी से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।

Updated : 29 July 2020 9:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top