Bihar Election Results 2025 : बिहार में NDA की बहार, शुरुआती रुझानों में नीतीश की JDU सबसे बड़ी पार्टी, महागठबंधन पिछड़ा

Bihar Election Results 2025 : बिहार में NDA की बहार, शुरुआती रुझानों में नीतीश की JDU सबसे बड़ी पार्टी, महागठबंधन पिछड़ा
X

NDA 190 सीट, महागठबंधन 57 पर आगे, JDU सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में मुकाबला बेहद दिलचस्प होता दिख रहा है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त शुरुआती संकेतों के अनुसार एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.

सीट-दर-सीट ताज़ा अपडेट

राघोपुर में तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे

महुआ सीट पर निर्णायक बढ़त

एलजेपी के संजय सिंह निर्णायक बढ़त

अलीनगर-मैथिली ठाकुर आगे

तारापुर-सम्राट चौधरी की मजबूत बढ़त

बेतिया-रेणु देवी की बढ़त

औरंगाबाद, कुटुंबा-HAM की बढ़त

बिहार में फिर दिख रहा NDA का प्रभाव

शुरुआती रुझान साफ संकेत देते हैं कि बिहार में एक बार फिर NDA सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रहा है।जदयू ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दौर में भाजपा को भी पीछे छोड़ा है।महागठबंधन की दावेदारी कमजोर होती दिख रही है, जबकि कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद कांटे का है।

Next Story