Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार चुनाव परिणाम, राजग की फिर सरकार ,जीती 125 सीटें ,महागठबंधन ने जीती 110 सीटें

बिहार चुनाव परिणाम, राजग की फिर सरकार ,जीती 125 सीटें ,महागठबंधन ने जीती 110 सीटें

बिहार चुनाव परिणाम, राजग की फिर सरकार ,जीती 125 सीटें ,महागठबंधन ने जीती 110 सीटें
X

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए को जीत मिली है. एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट से तीन अधिक है। महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को पांच और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है।

बिहार चुनाव 2020 में 75 सीटें जीत कर राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जबकि, 74 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा दूसरे नंबर पर और 43 सीटें जीत कर जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बनी. महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के 19 विधायक चुनाव जीते. जबकि भाकपा माले के 12 और माकपा व सीपीआई को दो-दो सीटें मिली. एनडीए में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी को चार और वीआइपी को चार सीटें आयीं.

ndaबिहार चुनाव के रिजल्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा की बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।

Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top