Home > राज्य > अन्य > बिहार > बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 की मौत, पीएम मोदी का ट्वीट

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 की मौत, पीएम मोदी का ट्वीट

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 की मौत, पीएम मोदी का ट्वीट
X

पटना। बिहार में गुरुवार का मौसम लोगों पर काल बनकर टूटा है। मौसम विभाग के अलर्ट के हिसाब से बिहार में आज बारिश शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा किसी को नहीं था। अबतक के अपडेट के मुताबिक पूरे बिहार में 83 लोगों ने वज्रपात की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं। उत्तर बिहार सहित सूबे के कई जिलों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया था।

83 लोगों की दर्दनाक मौत के अलावा अलावा एक बच्ची और महिला समेत कई लोग बिजली की चपेट में आ गए और झुलस कर घायल हो गए हैं। मृतकों में ज्यादातर लोग खेत में काम करने के दौरान वज्रपात का शिकार हो गए।

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

आसमानी आफत ने ली 83 की जान

गोपालगंज में 13

मधुबनी में 8

नवादा में 8

सीवान में 6

भागलपुर में 6

पूर्वी चम्पारण में 5

दरभंगा में 5

बांका में 5

औरंगाबाद में 3

खगड़िया में 3

किशनगंज में 2

पश्चिम चम्पारण में 2

जहानाबाद में 2

सीतामढ़ी में 2

जमुई में 2

पूर्णिया में 2

सुपौल में 2

कैमूर में 2

बक्सर में 2

समस्तीपुर में 1

शिवहर में 1

सारण में 1

मधेपुरा में 1 की मौत

Updated : 25 Jun 2020 3:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top