Home > राज्य > अन्य > बिहार > उगते सूर्य से खिलते कमल तक का सफर कर पंचतत्व में विलीन हो गए भोला बाबू

उगते सूर्य से खिलते कमल तक का सफर कर पंचतत्व में विलीन हो गए भोला बाबू

उगते सूर्य से खिलते कमल तक का सफर कर पंचतत्व में विलीन हो गए भोला बाबू
X

बेगूसराय/स्वदेश वेब डेस्क। 1967 में निर्दलीय विधायक से राजनितिक यात्रा शुरु कर आठ बार विधानसभा एवं दो बार संसद भवन पहुंचने वाले बेगूसराय के दिवंगत सांसद भोला बाबू रविवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गये। पतित पावन उत्तर वाहिनी गंगा तट सिमरिया घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में उनके बड़े पुत्र अरुण कुमार ने मुखाग्नि दी। इससे पहले डीएम राहुल कुमार एवं एसपी अवकाश कुमार की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के तहत दिवंगत सांसद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सिमरिया आने से पूर्व जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में भोला बाबू का पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया जहां हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अंतिम दर्शन किए। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत तमाम नेताओं ने भोला बाबू के व्यक्तित्व, कृतित्व, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके निधन से बिहार ने एक चमकता राजनीति स्तम्भ खो दिया। मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिंह, सांसद सीपी ठाकुर, जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार, शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद रामजीवन सिंह, सूरजभान सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मोनाजिर हसन, महाचन्द्र प्रसाद सिंह, वृषणी पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विधान पार्षद रजनीश कुमार, बेगूसराय सदर विधायक अमिता भूषण, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, विधायक संजय टाइगर, जमशेद अशरफ, सम्राट चौधरी, प्रेमरंजन पटेल, भाजपा के मुजफ्फरपुर लोकसभा प्रभारी संजय सिंह, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भोला बाबू की पुत्रवधु वंदना सिंह, गोपाल ठाकुर, सर्वेश कुमार सिंह, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, राजद जिलाध्यक्ष प्रो. अशोक यादव, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल कुमार, अभाविप के चंदन कुमार, अजीत चौधरी, भाजपा के मीडिया प्रभारी शुभम कुमार समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

Updated : 21 Oct 2018 7:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top