बाप पर हमला, बेटे से तकरार!: बिहार विधानसभा में सम्राट बनाम तेजस्वी की ज़ुबानी जंग, गूंज उठा सदन

बिहार विधानसभा में सम्राट बनाम तेजस्वी की ज़ुबानी जंग, गूंज उठा सदन
X
Bihar Vidhansabha: आज बिहार विधानसभा में जबरदस्त घमासान देखने को मिला है l

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में आज यानी गुरुवार को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने राजनीति की मर्यादाओं पर सवाल खड़े कर दिए। वोटर लिस्ट की समीक्षा यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान इस हद तक बढ़ा कि सदन की गरिमा तार-तार हो गई।

आज विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जुबानी ज़ंग देखने को मिली l डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीधा कटाक्ष करते तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा- "जिसका बाप अपराधी, वो क्या बोलेगा?" यह बयान सुनते ही तेजस्वी भड़क उठे और पलटवार में बोले- ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीले हो जाओगे। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और सदन का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया।

बीजेपी विधायक ने तोड़ी माईक

आज दोनों नेताओं के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मार्शल को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान बीजेपी विधायक संजय कुमार ने माइक तक तोड़ दिया। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने उन्हें उनकी मां राबड़ी देवी और बहन को अपशब्द कहे। उन्होंने यह भी कहा कि "आज तो साफ हो गया कि सरकार के डिप्टी सीएम बदजुबान हैं और उनके विधायक बड़बोले।"

सदन में हुई जमकर नारेबाजी

आज विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी शोर मचाता रहा इस बात को खुद तेजस्वी ने उजागर की। उन्होंने कहा कि जब वे भाषण दे रहे थे तब भाजपा के मंत्री और विधायक बार-बार टोक रहे थे। लेकिन उन्होंने संयम नहीं खोया, यहां तक कि माता-पिता पर टिप्पणी के बाद भी उन्होंने पलटवार करने से खुद को रोका।

विवाद में कूदे तेज प्रताप यादव

सदन में हुए विवाद में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी कूद पड़े। उन्होंने सम्राट चौधरी पर तीखा हमला करते हुए कहा- अगर हम उस वक्त सदन में होते, तो सम्राट का बुखार उतार देते। तेज प्रताप ने सम्राट को ‘अपराधी छवि वाला नेता’ कहा और दावा किया कि अब उनकी कोई इज्जत नहीं बची है।

Tags

Next Story