- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

भिंड जेल की दीवार ढही, 21 बंदी घायल
X
भिंड। जिला जेल की बैराक की दीवार शनिवार सुबह भरभराकर गिर गई। हादसे में 21 बंदी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी एवं आरआई जेल परिसर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हैरत की बात यह है कि जेल परिसर में ही रहने वाले जेलर सबसे अंत में घटनास्थल पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार भिंड जेल में बैरक नंबर सात के बंदियों ने सुबह करीब 5.20 बजे जेल प्रहरी को बैरक की दीवार का प्लास्टर गिरने की सूचना दी थी। इसके बाद ही दीवार गिरने लगी। प्रहरी एवं अन्य जवानों ने वहां से बंदियों को निकालना शुरू किया लेकिन तबतक दीवार गिर गई और 21 बंदी उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। इनमें से रोहित सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह भदौरिया निवासी खडेरी का पुरा अटेल व उदय पुत्र कप्तान सिंह निवासी चांदनी खोड़ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
बताया जाता है कि बैरक नंबर सात के साथ ही जेल की बैरक नंबर दो को भी नुकसान हुआ है। आश्चर्यजनक बात यह है कि जेल परिसर में ही रहने वाले जेलर ओपी पांडे तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। जब एसपी मनोज कुमार एवं आरआई रजनी गुर्जर ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे हालात को संभाल लिया, तब जेलर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही बंदियों के परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन जेल के बाहर जमा होने लगे। लोगों ने जेल को घेर लिया और वे बंदियों से मिलवाने की मांग करने लगे। किसी तरह एसपी और आरआई ने भीड़ को संभाला।