टीडीएस स्कूल में मिले बम पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया, कहा - यह बम है ही नहीं

X
By - Swadesh Digital |5 Sept 2020 3:28 PM IST
Reading Time: भिंड। भिंड जिले के मेहगांव के अशासकीय टीडीएस स्कूल में शनिवार सुबह बम मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई। और बम को डिस्पोज करने के लिए डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है। शहर के सभी स्कूलों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बम की तलाश की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि यह बम नहीं है। इसको बम जैसा बनाने की कोशिश की गई है लेकिन इसको बम नही कह सकते है। क्योंकि बम में 4-5 इंग्रीडिएंट्स होते है जिसमें एक्सप्लोसिव होता है लेकिन इसमें नहीं है और किसी भी तरह की एनर्जी नहीं है। इस को ओपन करने पर केवल मिट्टी मिली है। यह किसी की शरारत है। बम के साथ जो चिट्ठी मिली उसको लेकर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया हैं। और उस पर आगे विवेचना जारी है।
Next Story
