Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > भिंड की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में पुनर्मतदान , शाम पांच बजे तक 47.18 प्रतिशत वोटिंग हुई

भिंड की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में पुनर्मतदान , शाम पांच बजे तक 47.18 प्रतिशत वोटिंग हुई

Ater election
X

भिंड की अटेर विधानसभा में पुनर्मतदान 

भिंड। निर्वाचन आयोग के आदेश में भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशूपुरा में मंगलवार को पुनर्मतदान कराया जा रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई। यह शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर 1223 वोटर हैं। शाम बजे तक 47 .18 प्रतिशत वोटिंग हुई। 17 नवंबर को यहां 89‎ प्रतिशत मतदान हुआ था।

बीते 17 नवंबर को मतदान के दौरान गड़बड़ी शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने किशूपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 माध्यमिक शासकीय भवन किशूपुरा में पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को यहां पुनर्मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी। इस बूथ पर कुल 1223 वोटर हैं। सुबह नौ बजे तक यहां 10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 17 नवंबर को यहां 89‎ प्रतिशत मतदान हुआ था। ‎जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Updated : 21 Nov 2023 3:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top