Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > सात साल से लापता बेटा सोशल मीडिया के माध्यम से मिला

सात साल से लापता बेटा सोशल मीडिया के माध्यम से मिला

परिवार में खुशी का माहौल

सात साल से लापता बेटा सोशल मीडिया के माध्यम से मिला
X

मेहगांव। तेज गति से बदलती इस दुनिया में संचार माध्यम के रूप में सोशल मीडिया का स्थान व्यक्ति के जीवन में इस कदर घुल-मिल गया है कि उसके नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही पहलू सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आज एक सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है। एक परिवार को सात साल से लापता बेटा मिल गया जिसकी चर्चा भिण्ड जिले में खूब हो रही है।

मेहगांव नगर के वार्ड क्रमांक 13 के रहने वाले भोगीराम खटीक के चार बेटों में से दूसरे नंबर का 21 साल का बेटा इंदल 2016 में मानसिक कमजोरी के चलते घर से चला गया था। लगातार ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला लेकिन कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर गुम इंसान के रूप में इंदल का फोटो वायरल हो रहा था जो भिण्ड के पत्रकारों के पास भी पहुंचा और उन्होंने उस फोटो और जानकारी सहित इंदल के पिता तक पहुंचाया। जिसकी उन्होंने अपने बेटे के रूप में पुष्टि की और उन्हें पता चला कि उनका बेटा गुजरात के कच्छ भुज में सामाजिक संगठन मानव ज्योत की सदस्य रितुबेन वर्मा को मिला था। जिन्होंने संस्था अध्यक्ष प्रमोद एच मनवर को सुपुर्द कर दिया था। जहां पर उन्होंने इंदल को अपनी संस्था में रखा। मानसिक विशेषज्ञ चिकित्सक से उसका इलाज भी कराया और उसकी जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया। इसका परिणाम यह हुआ कि इसकी सूचना उसके परिवार तक पहुंच गई। इसके बाद परिजन गुजरात के कच्छ-भुज में संचालित सामाजिक संस्था मानव जोत तक पहुंचे। वहां अपने बेटे से सात साल बाद मिले और घर लेकर आए। जहां खुशी का माहौल है। इंदल की मां बदामी का कहना है कि वह अपने बेटे से मिलने की आस ही छोड़ चुकी थीं लेकिन ईश्वर ने आज एक बार फिर उम्र के इस आखिरी पड़ाव पर उन्हें बेटे से मिला दिया है। बेटे के घर आने पर उसका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाइयां भी बांटी गईं।

Updated : 8 Oct 2023 8:58 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top