भिंड में रेत माफियाओं पर कार्रवाई, कलेक्टर ने अवैध खनन पर मारा छापा

X
भिंड में रेत खनन माफिया ने पुलिस पर किया हमला
By - स्वदेश डेस्क |18 Oct 2023 4:59 PM IST
Reading Time: कलेक्टर ने ग्राम खैरोली में स्कॉर्पियो, लोडर एवं पनडुब्बी जप्त की
भिण्ड । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सूचना मिलने पर विकासखंड मेहगांव के ग्राम खैरोली में छापामार कार्रवाई की। कलेक्टर ने सिंध नदी के किनारे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगी एक पनडुब्बी, एक स्कॉर्पियो और एक लोडर को मौके पर जप्त कर कार्रवाई करने निर्देश माइनिंग इंस्पेक्टर को दिए।
Next Story
