Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ में RCB समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज, 11 लोगों ने गंवाई थी जान

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ के मामले ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), इवेंट आयोजक कंपनी DNA और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन तीनों पर जश्न के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरतने और आपराधिक लापरवाही के चलते हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया है।
बेंगलुरु भगदड़ मामले में दर्ज एफआईआर में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यह हादसा पूरी तरह अव्यवस्था और जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही का नतीजा था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस वी. कामेश्वर राव और जस्टिस सी. एम. जोशी की बेंच ने राज्य सरकार से हादसे को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस केस की अगली सुनवाई 10 जून को होगी।
विक्ट्री परेड से पहले मच गई अफरातफरी
4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए बैंगलोर में विजय परेड का आयोजन किया। इस दौरान राज्य सरकार ने सबसे पहले विधानसभा परिसर में टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। फिर कार्यक्रम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन उससे पहले ही स्टेडियम के बाहर जुटी भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन किशोर भी शामिल थे और सभी की उम्र 35 साल से कम थी।