Asia Cup 2025: UAE में खेला जाएगा एशिया कप, 9 से 28 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2025 Schedule
Asia Cup 2025 Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की तारीखों की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार यूएई को सौंपी गई है, जहां मुकाबले 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को फाइनल के साथ खत्म होंगे।
PCB चीफ मोहसिन नकवी ने की घोषणा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ACC एशिया कप 2025 अब आधिकारिक रूप से यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।" नकवी ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
भारत को मिली मेजबानी
एशिया कप 2025 की मेजबानी भले ही भारत को सौंपी गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और राजनयिक रिश्तों में तनाव के चलते यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी अहम होगा।
2023 में हाइब्रिड मॉडल में हुआ था टूर्नामेंट
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था, जिसमें भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने 6-7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। ऐसे में पाकिस्तानी टीम का भारत आना संभव नहीं था। इसी वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2025 का आयोजन किसी तटस्थ स्थान यानी यूएई में करने का फैसला किया।
भारत सबसे सफल टीम
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक कुल 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक 8 बार जीता है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत की निरंतर श्रेष्ठता ने उसे एशिया कप की सबसे सफल टीम बना दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ था न्यूट्रल वेन्यू का उपयोग
साल 2025 की शुरुआत में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी। टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में खेले गए थे। टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में आयोजित किया गया था। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
2023 वर्ल्ड कप में भारत आई थी पाक टीम
पाकिस्तान की टीम ने साल 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया था, जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए थे जबकि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
मुंबई अटैक के बाद टूटी क्रिकेट की डोर
2008 मुंबई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पूरी तरह बंद हो गई है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स तक ही सीमित रह गए हैं। भारत-पाक मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह रहता है। यही वजह है कि आयोजक और ब्रॉडकास्टर इसे सबसे बड़े मुनाफे वाले मुकाबले के रूप में देखते हैं।
2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था। बाकी दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। इसके बाद भारत ने किसी द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।
2012-13 में भारत आया था पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने 2012-13 में भारत का दौरा किया था। इस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय टूर नहीं हुआ।
