IND VS ENG: सिराज के आउट होते ही वायरल हुआ 1999 का वीडियो, श्रीनाथ की एक चूक से हार गया था भारत

Lord's Test Heartbreaking Moment: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में भारत 193 रन के आसान से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सका। पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गई। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज को शोएब बशीर ने क्लीन बोल्ड कर मैच खत्म किया।
लॉर्ड्स टेस्ट का दिल तोड़ देने वाला पल
लॉर्ड्स टेस्ट का सबसे भावुक पल तब आया जब मोहम्मद सिराज ने शोएब बशीर की गेंद को डिफेंड किया। गेंद धीरे-धीरे विकेट की ओर लुढ़क गई। बेल्स गिरते ही भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। सिराज पिच पर ही बैठ गए। उनकी आँखों से आँसू बहने लगे। यह दृश्य करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए भी दिल दहला देने वाला था। पूरी टीम जीत के लिए जी-जान से जुटी थी, लेकिन एक धीमी गेंद ने सब कुछ बदल दिया।
ONE OF THE MOST HEARTBREAKING MOMENTS IN INDIAN TEST HISTORY 💔 pic.twitter.com/nTNR5FGaTh
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2025
1999 में श्रीनाथ के आउट होने से टूटा था देश का दिल
सिराज के आउट होते ही सोशल मीडिया पर 1999 के उस टेस्ट मैच की यादें ताज़ा हो गईं, जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच का सबसे निर्णायक पल तब आया जब जवागल श्रीनाथ को स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
श्रीनाथ के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की उम्मीदें भी टूट गई थीं। वेंकटेश प्रसाद नाबाद रह गए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने उस पारी में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Just remembered, we lost that game against Pakistan in Chennai back in 1999 in almost the exact same heartbreaking fashion after Sachin played a valiant knock of 136.
— Sam Mathad (@sameermathad) July 14, 2025
Javagal Srinath, bowled by Saqlain Mushtaq. pic.twitter.com/odSKzUmLYm
लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांच
लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 387-387 रन बनाकर बराबरी की टक्कर दी। इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर सिमट गया। भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाकर अंतिम तक संघर्ष किया, जबकि केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट झटके। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए तैयार होंगी।
