< Back
Top Story
भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही -  विदेश सचिव विक्रम मिस्री
LIVE
Top Story

Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही - विदेश सचिव विक्रम मिस्री

Swadesh Digital
|
10 May 2025 9:26 PM IST

नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इस वादे को महज तीन घंटे में ही तोड़ दिया। रात 8 बजे के बाद से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, शेलिंग और ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं।

इस हमले ने न केवल शांति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत भी फैला दी है।

इन इलाकों को बनाया निशाना

- पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और शेलिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में की गई।

- राजौरी में मोर्टार और तोपों से शेलिंग की गई।

उधमपुर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा बयान

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा,

"ये कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं। अगर तीन घंटे में ही ये हाल है, तो आगे हम क्या उम्मीद करें?"

12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच होने वाली बातचीत अब सवालों के घेरे में आ गई है।

शनिवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी थी कि दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र से सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी है। लेकिन पाकिस्तान ने इस भरोसे को कुछ ही घंटों में तोड़ दिया।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

हमलों के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ड्रोन हमले के बाद एंटी-ड्रोन सिस्टम को भी एक्टिव किया गया है। बीएसएफ और सेना की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया है।

Live Updates

Similar Posts