< Back
Top Story
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा, कहर बनकर टूटे विराट कोहली...
Top Story

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4 विकेट से रौंदा, कहर बनकर टूटे विराट कोहली...

Swadesh Digital
|
4 March 2025 12:25 PM IST

IND vs AUS : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में विराट कोहली की 84 रन की अहम पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने दबाव भरे मिडिल ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की।

दुबई में टीम इंडिया का कमाल

भारतीय टीम ने दुबई में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो काफी हद तक सही भी साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दुबई के मैदान पर 250 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी, लेकिन 265 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में नाकाम रही। भारत अब दुबई में 250 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल करने वाला दुनिया का सिर्फ चौथा देश बन गया है।

लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर हैट्रिक पूरी कर ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2017 में फाइनल में उसे पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब लगातार तीसरी बार भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के लिए तैयार है।

विराट ने धमाकेदार पारी से भारत को दिलाई जीत

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाकर आउट होने के कारण वह अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अब तक उन्होंने 4 पारियों में 72.33 के शानदार औसत से 217 रन बना लिए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 4 पारियों में 195 रन बनाए हैं।


Live Updates

Similar Posts