< Back
मध्यप्रदेश
जीतू पटवारी और वीडी शर्मा को श्योपुर सीमा पर रोका, कांग्रेस ने किया विरोध तो बीजेपी धरने पर बैठी

जीतू पटवारी और वीडी शर्मा को श्योपुर सीमा पर रोका

मध्यप्रदेश

विजयपुर उपचुनाव: जीतू पटवारी और वीडी शर्मा को श्योपुर सीमा पर रोका, कांग्रेस ने किया विरोध तो बीजेपी धरने पर बैठी

Gurjeet Kaur
|
13 Nov 2024 2:54 PM IST

(Vijaypur Bypolls) विजयपुर उपचुनाव : मध्यप्रदेश। विजयपुर में एक ओर मतदान जारी है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बवाल। मतदान के बीच बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने श्योपुर की सीमा को पार करना चाहा लेकिन प्रशासन ने दोनों को सीमा पर ही रोक लिया। पुलिस - प्रशासन द्वारा रोके जाने पर एक ओर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया वहीं बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ धरने पर बैठ गए।

दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। विजयपुर को इलेक्शन कमीशन ने संवेदनशील घोषित किया है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को श्योपुर सीमा पर ही रोक दिया गया है।

एमपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि, 'पक्षपात पूर्ण और भाजपा के आगे घुटने टेक चुका प्रशासन। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा विजयपुर-श्योपुर में घूम रहे हैं, मगर किसी को शायद नजर नहीं आ रहे हैं? प्रशासन सत्ता का इतना ग़ुलाम हो चुका है कि जिन लोगों को गोलियाँ लगी है उनसे मिलने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी को श्योपुर तक नहीं जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन गिरवी और बंधुआ मजदूर से भी ज्यादा दयनीय हो चुका है !!'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, 'विजयपुर और बुधनी में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिल रहा है। प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला यहां मौजूद हैं। दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। इलेक्शन कमीशन अपना काम कर रहा है। कांग्रेस ने चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है।'

यह भी पढ़ें :

पुलिस निगरानी में प्रत्याशी, कलेक्टर बोले शांति पूर्ण वोटिंग जारी, कांग्रेस के कहा-लोकतान्त्रिक मर्यादा तार-तार

मतदान के बीच विजयपुर में हंगामा, दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुआ पथराव, चार घायल

Similar Posts