मैं मर्यादा भूल गया: जातिगत टिप्पणी मामले में अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, बोले- मेरा परिवार भी मुझसे आहत...

Film Director Anurag Kashyap apologized : मुंबई। ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर FIR और गिरफ्तारी के बीच फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अब माफ़ी मांग ली है। उन्होंने कहा कि, मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया था। मेरा परिवार मुझसे आहत है। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
एक्स पोस्ट में मांगी माफ़ी
दरअसल , फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने मंगलवार को अपनी ऑफिसियल एक्स अकाउंट से पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक कमेंट के माफी मांगी हैं। उन्होंने लिखा कि, मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।
मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं
वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।
मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।
अब आगे ऐसा नहीं होगा
मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।
‘फुले’ फिल्म से शुरू हुआ विवाद
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’, जो समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है, जिसके चलते कई संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
विवाद तब और बढ़ गया, जब कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
फिल्म की रिलीज डेट टलने और सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा बदलाव के निर्देशों से नाराज कश्यप ने केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समुदाय पर सवाल उठाए थे। एक यूजर ने कश्यप को ट्रोल करते हुए कहा, “ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं। इसके जवाब में कश्यप ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, इसके बाद विवाद और भड़क गया।
फिल्म ‘फुले’ की रिलीज डेट और CBFC के बदलाव ‘फुले’ फिल्म, जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं, पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज डेट 25 अप्रैल तक टाल दी गई।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘U’ सर्टिफिकेट दिया, लेकिन कई बदलाव करने के निर्देश दिए। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्द हटाए गए। साथ ही, ‘3000 साल पुरानी गुलामी’ वाले डायलॉग को ‘कई साल पुरानी गुलामी’ में बदला गया। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।
