SwadeshSwadesh

संस्कृत पढ़ाने से चर्चा में आये डॉ. फिरोज खान ने बीएचयू से दिया इस्तीफा

Update: 2019-12-10 08:17 GMT

वाराणसी। बीएचयू में डॉ. फिरोज खान के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में जॉइनिंग को लेकर लंबे से से विवाद चल रहा था। अब खबरे आ रही है कि डॉ. फिरोज खान ने अब इस विभाग से इस्तीफा दे दिया है और संस्कृत विभाग के कला संकाय में जॉइन कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डॉ. फिरोज खान का संस्कृत विभाग के कला संकाय और आयुर्वेद विभाग में चयन हो गया था, लेकिन साेमवार को डॉ. फिरोज खान ने संस्कृत विभाग कला संकाय में जॉइन कर लिया है। बीएचयू में उनकी नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई है। उधर डॉ. फिरोज खान ने जैसे ही संस्कृत विभाग कला संकाय में जॉइनिंग की वैसे ही उनका संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय से इस्तीफा अपने आप ही हो गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डॉ. फिरोज खान का संस्‍कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में जॉइन करने को लेकर छात्रों ने उनके गैर हिंदू होने के कारण जमकर विरोध करते हुए उनकी नियुक्ति रद्द करने की मांग की थी और ऐसा ना करने पर अनशन की चेतावनी दी थी।

Tags:    

Similar News