SwadeshSwadesh

शक्तिपीठ में योगी ने की आराधना, गायों को खिलाया चारा

Update: 2020-10-18 01:15 GMT

बलरामपुर। नवरात्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह जिले के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में गर्भगृह में देवी मां की आराधना की। दर्शन पूजन कर सीएम मंदिर परिसर में स्थित गोशाला पहुंचे। वहां हरा चारा खिलाकर गोसेवा की। साथ ही दयाल ग्रुप के सहयोग से नवनिर्मित आदर्श गोशाला का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गोशाला में व्यवस्था की जानकारी भी ली। शक्तिपीठ देवीपाटन में मां पाटेश्वरी की आराधना के बाद बेटियों व महिलाओं को संबंल देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 10.42 बजे रिजर्व पुलिस लाइंस पहुंचे। मुख्यमंत्री का उड़नखटोला हेलीपैड पर उतरने पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त वाईएस रंगाराव, डीआइजी राकेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने उनकी अगवानी की। सीएम ने महिला कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन समिति के पंडालों का जायजा लिया।

Similar News