नोएडा: सेक्टर 63 की झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट, 2 बच्चों की मौत, 500 घर ख़ाक

बहलोलपुर की झुग्गियों में रविवार दोपहर सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गयी। आग में जलकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी जिन्हें बाद में पुलिस की मदद से बाहर निकला गया।

Update: 2021-04-11 13:10 GMT

नोएडा: सेक्टर-63 के बहलोलपुर स्थित झुग्गियों में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में जलकर दो बच्चों की मौत हो गयी। उनके शव बरामद किये गए हैं। आग का फैलाव इतना भीषण था कि वह कई किलोमीटर तक फैली थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और बचाव दल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक 500 से अधिक आशियाने जलकर ख़ाक हो चुके थे।

जानकारी के मुताबिक़ बहलोलपुर की झुग्गियों में रविवार दोपहर सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गयी। आग में जलकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी जिन्हें बाद में पुलिस की मदद से बाहर निकला गया।

यहाँ करीब 20 बीघा जमीन में डेढ़ हजार से अधिक झुग्गी झोपड़ियां हैं। जिनमें छह से सात हजार लोग रहते हैं। कई घंटे की आग के बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग करीब दो बजे लगी थी। आग इतनी भीषण थी की बहुमंजिला इमारतों के ऊपर काले धुंए का बड़ा गुबार घंटों छाया रहा।

Tags:    

Similar News