SwadeshSwadesh

यूपी में जिला जजों का हुआ स्थानांतरण

Update: 2019-10-01 05:44 GMT

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन ने प्रयागराज सहित कई जिले के जजों का स्थानांतरण कर दिया है। इसके तहत इलाहाबाद के जिला जज को लखनऊ में जनपद न्यायाधीश बनाया गया है। तो वहीं गाजीपुर के जिला जज उमेश कुमार शर्मा को इलाहाबाद जनपद का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

सोमवार की देर रात रजिस्ट्रार जनरल मयंक कुमार जैन की अधिसूचना के अनुसार अन्य स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में स्टेट ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्युनल के चेयरमैन अतुल कुमार गुप्ता को एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल द्वितीय एवं तृतीय का सदस्य, एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल द्वितीय एवं तृतीय के सदस्य कौटिल्य गौर को स्टेट ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्युनल का चेयरमैन बनाया गया है। इसी क्रम में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल उन्नाव के पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता को गोंडा का जिला जज बनाया गया है। गोंडा के जिला जज राघवेंद्र गाजीपुर के जनपद न्यायाधीश बनाए गए हैं।

लैंड एक्विजिशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट अथॉरिटी झांसी के पीठासीन अधिकारी यशवंत कुमार मिश्र को कानपुर देहात (रमाबाई नगर) का जिला जज और कानपुर देहात के जिला जज सुभाष चंद्र को फर्रुखाबाद का जनपद न्यायाधीश बनाया गया है। फर्रुखाबाद की जिला जज जयश्री आहूजा बिजनौर की जनपद न्यायाधीश होंगी। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल गाजियाबाद के पीठासीन अधिकारी नलिन कुमार श्रीवास्तव को गाजियाबाद का जिला जज बनाया गया है।

Tags:    

Similar News