SwadeshSwadesh

सुरेन्द्र के बेटे ने इन पर लगाए आरोप, पढ़े पूरा मामला

Update: 2019-05-26 08:24 GMT

अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह की गाेली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद केन्द्रीय मंत्री अमेठी के लिए रवाना हो गई हैँ। सुरेन्द्र के बेटे ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है।

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि बाइक सवार बदामशों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत मे लिया गया है, घटना की जांच जारी है।

सुरेंद्र के भाई नरेंद्र सिंह और बेटे अभय प्रताप सिंह ने कहा कि स्मृति इरानी के चुनाव में लगातार वे सक्रिय रहे, स्मृति को जिताने में सुरेंद्र की काफी अहम भूमिका थी। राहुल गांधी के हारने से कई कांग्रेसी नाराज थे। बेटे अभय ने बताया कि स्मृति इरानी की जीत को लेकर हम लोग जश्न भी मना रहे थे, जो कई कांग्रेस समर्थकों को अच्छा नहीं लगा। कहीं ना कहीं राजनीतिक द्वेष के चलते पिता की हत्या की गई। हम स्मृति इरानी से अपील करते हैं कि पिता के हत्यारों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए।

Similar News