उप्र पुलिस ने दिया इशारा, सचिन-सीमा की प्रेम कहानी का अंत, वापिस जाएगी पाकिस्तान
पाकिस्तानी महिला सीमा ने भारत में प्रवेश के लिए किसी पेशेवर व्यक्ति से मेकअप करवाया था ताकि वे भारतीय लगे
नोएडा। अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंची चार बच्चों की मां सीमा हैदर अब शक के घेरे में आ गई है। भारत की सुरक्षा जांच एजेंसी सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सीमा का उप्र आना सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर उसके देश का नाम नहीं लिखा होता।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूछताछ हो रही है। यूपी एटीएस और देश की अन्य एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला दो देशों के बीच का है। भारत की एजेंसी निर्धारित करेगी कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए या नहीं। डीजी ने सुरक्षा में चूक के सवाल पर कहा कि सीमा का यूपी में आना कोई सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है।
सीमा ने भारत आने के लिए ली तीसरे की मदद -
इसी बीच जांच में बड़ा सुराग मिला है जो उसके जासूस होने की और इशारा करता है। सीमा ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने के लिए किसी तीसरे व्यक्ति की मदद ली थी। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे। सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। इसके साथ ही उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था।
पाकिस्तानी हैंडलर करते है मदद -
जांच एजेंसियों का कहना है कि ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं जिनको नेपाल बॉर्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है।
ये है मामला -
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार सुरक्षा जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर से भागकर शादी की थी। सीमा ने अपने ही माता-पिता को लालची बताया था। इस संबंध में एक हलफनामा भी दिया था। इसको लेकर बुधवार को सीमा कई चैनलों की सुर्खियों में बनी हुई है।