SwadeshSwadesh

एससी-एसटी एक्ट को लेकर युवाओं में आक्रोश

Update: 2018-08-27 10:46 GMT

वाराणसी। एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इतर केंद्र सरकार के नये विधेयक के खिलाफ सवर्ण युवाओं में आक्रोश गहराता जा रहा है। इसके विरोध में युवा लामबंद होकर सड़क पर उतरने लगे हैं।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लंका स्थित सिंहद्वार से रविन्द्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय तक सोमवार को जुलूस निकालकर सवर्ण युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र दीपक सिंह राजवीर ने सरकार पर जमकर हमला बोला। राजवीर ने मोदी सरकार पर सवर्णों के साथ भेद-भाव का आरोप लगाया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने एससी-एसटी एक्‍ट में बदलाव किया है वह तार्किक नहीं है। मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। छात्रों ने चेताया कि मोदी सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेगी तो पूरे देश में युवा सड़कों पर उतरकर सरकार के फैसले का खुला विरोध करेंगे।

Similar News