SwadeshSwadesh

राम जन्मभूमि के फैसले से पुलिस विवादित और भड़काऊ पोस्ट करने पर कर रही है गिरफ्तार

Update: 2019-11-11 07:11 GMT

अयोध्या। अयोध्या पुलिस की सोशल साइट्स पर 31 भड़काऊ विवादित पोस्ट को चिन्हित कर, दो के खिलाफ एफआईआर करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। राम जन्मभूमि के फैसले से पहले से ही सक्रिय 16 हजार डिजिटल वालेंटियर अराजक तत्वों की निगरानी कर रहे हैं। एसएसपी आशीष तिवारी आईटी के माहिर माने जाते हैं और बराबर निगरानी रख रहे हैं। पुलिस ने 31 विवादित अथवा भड़काऊ पोस्ट को सोशल साइट्स से हटवाया है। कुछ के सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कराए गए हैं।

सोमवार को बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के दृष्टिगत शांति बहाली की कवायद के मद्देनजर सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 16 हजार डिजिटल वॉलिंटियर लगाए गए हैं। 'डोर-टू-डोर, वन-टू-वन' की स्कीम के तहत जन संवाद के लिए 18 हजार सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के नंबर लिखवाये गए हैं। चौपाल और सीधे संवाद के चलते अभी तक किसी को कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन ईगल' के तहत जनपद में 2 एफआईआर, 1 गिरफ्तार व कुल 31 भड़काऊ/विवादित पोस्ट के विरूद्ध रिपोर्ट हुई है। जबकि अभी तक प्रदेश में कुल 7681 से भी अधिक सोशल मीडिया पोस्टों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से कई को रिपोर्ट कर हटवाया गया। सबसे अधिक ट्विटर पर 5294, फेसबुक 2220 और यू-ट्यूब के 167 वीडियो व प्रोफाइल के खिलाफ रिपोर्ट की गई। किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक तथ्य, व साम्प्रदाय विशेष के विरूद्ध पोस्ट, लाइक, शेयर करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। ऐसा करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News