SwadeshSwadesh

फर्जी टेलीशॉपिंग सेंटर पर छापा, संचालक गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को शहर के बाला पट्टी में फर्जी टेली शॉपिंग सेंटर पर छापा मारकर संचालक को दबोच लिया...

Update: 2018-06-06 12:01 GMT

पुलिस ने मंगलवार को शहर के बाला पट्टी में फर्जी टेली शॉपिंग सेंटर पर छापा मारकर संचालक को दबोच लिया, उसने महाराष्ट मुम्बई के एक ग्राहक को जाल में फंसाकर फर्जी पार्सल भेज दिया, लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला। ग्राहक की शिकायत पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर में धड़ल्ले से फर्जी टेली शॉपिंग सेंटर चल रहे है। पुलिस कई संचालकों को जेल भेज चुकी है,लेकिन इसके बाद भी ठगी का यह खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के बाला पट्टी में रामप्रकाश के मकान की दूसरी मंजिल पर कमरों में अभिषेक उपाध्याय पुत्र रामकिशन उपाध्याय निवासी बाला पट्टी गली नंबर एक टेली शॉपिंग सेंटर चला था।

एक महीने पहले उसने महाराष्ट मुम्बई के आरजीपाड़ा निवासी शेक साहिक पुत्र शेक अमसर को छह हजार रुपये में पार्सल भेजा। उसने फोन करते समय कहा कि वह छह हजार रुपये में ब्रांडेड सामान और ग्यारह हजार रुपये की कीमत का मोबाइल गिफ्ट में दिया जा रहा है। लालच में आकर शेक साहिक ने आर्डर दे डाला,लेकिन जैसे ही पार्सल पहुंचा तो उसके अंदर कुछ भी नहीं था। केवल सौ रुपये की कीमत के जूते और रद्दी निकली। इसे लेकर शेक साहिक ने आईजीआरएस पर शिकायत कर दी। शिकायत के बाद मंगलवार की दोपहर को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेएस पंवार अपनी पूरी टीम के साथ बाला पट्टी पहुंच गये। वहां उसे उन्हें एक पार्सल, पांच मोबाइल के अलावा कुछ अन्य उपकरण मिले। पुलिस ने मौके से ही संचालक अभिषेक उपाध्याय को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि अभिषेक ने अपना गोदाम कहीं दूसरी जगह बना रखा है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि सुबह संचालक को जेल भेजा जाएगा। गोदाम के बारे में विवेचना में पता किया जाएगा।

Similar News