SwadeshSwadesh

हमीरपुर उपचुनाव में खिला कमल, साइकिल हुई पंचर, हाथी धड़ाम

-कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे और लगाये जय श्रीराम के नारे

Update: 2019-09-27 13:46 GMT

हमीरपुर। हमीरपुर सदर विधानसभा के उपचुनाव में भी 17771 मतों से भाजपा का कमल खिला है। भाजपा उम्मीदवार को 74168 मत मिले है। समाजवादी पार्टी 56397 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। भाजपा की जीत होते ही यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे और जय श्रीराम के नारे लगाये।

हमीरपुर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा समाजवादी पार्टी को शुरू से पछाड़ते हुये बढ़त बनाये थी। 34 और आखिरी राउन्ड की मतगणना के बाद भाजपा ने यहां की सीट पर जीत का परचम फहराकर साइकिल को पंचर कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार युवराज सिंह को 74168 मत मिले जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डा.मनोज कुमार प्रजापति को 56397 मत, बसपा उम्मीदवार नौशाद अली को 28749 मत तथा कांग्रेस उम्मीदवार हरदीपक निषाद को 16083 मत मिले है। भाजपा की जीत होते ही मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ता पटाखे दाग कर नारेबाजी करने लगे। सड़कों पर भाजपाई खुशी से डांस भी कर रहे है। विधासभा के उपचुनाव में नोटा में 2290 मत पड़े है। उपचुनाव में शानदार जीत पर युवराज सिंह ने कहा कि यहां के मतदाताओं ने मोदी और योगी के कार्यों पर विश्वास जताया है। इस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के साथ ही आवारा मवेशियों से भी किसानों को निजात दिलाने का काम किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News