SwadeshSwadesh

आजमगढ़ : अबू सलेम का गुर्गा इश्तियाक गिरफ्तार

Update: 2018-10-25 15:07 GMT


आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने करीब 22 वर्ष पूर्व हुए बरख्याकांड में वांछित चल रहे अंडरवर्ल्ड डान अबू सलेम के गुर्गे को कैथीशंकरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अंडरवर्ल्ड डान अबू सलेम के जेल में जाने के बाद से ही वह छिपकर आजमगढ़, मुम्बई दिल्ली और अपनी रिश्तेदारियों में रह रहा था।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बसई अकवालपुर गांव निवासी इश्तियाक अहमद ने अबू सलेम के साथ मिलकर हवाला और सोने की तस्करी का कारोबार शुरू किया। इसके बाद वह वर्ष 1996 में घर वापस लौटा तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर देवगांव कोतवाली के बसही गांव में बरखू राम की हत्या कर दी। इसके बाद सिधारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद से फरार हो गया था। इसी दौरान वह खाड़ी देश कमाने के लिए गया लेकिन कुछ ही महीने में वापस भारत लौट आया। उसने फिर से अंडरवर्ल्ड के लिए काम करना शुरू कर दिया लेकिन इसी बीच अबू सलेम के पकड़े जाने के बाद से ही इश्तेयाक का धंधा ठंडा पड़ गया। इसके बाद वह मुम्बई, दिल्ली और आजमगढ़ में छिपकर रहने लगा। वह कुछ महीने से अपने घर आया हुआ था और पुलिस से छिपकर रह रहा था। देवगांव कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम को उसे बरखू राम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Similar News