राजकुमार शुक्ल बने युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म प्रकाश वाजपेयी एवं राष्ट्रीय महामंत्री पीके मिश्रा ने की औपचारिक घोषणा
लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शुक्ल को 'युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान' ने उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म प्रकाश वाजपेयी एवं राष्ट्रीय महामंत्री पीके मिश्र ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता कर राजकुमार शुक्ल के मनोनयन की औपचारिक जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि राजकुमार शुक्ल से अपेक्षा है कि वह उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी के साथ जनपदों की इकाइयों का गठन कर जल्द ही सूची राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पटका पहनाकर स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म प्रकाश वाजपेयी ने बताया कि संगठन भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की विचारों, सिद्धांतों और आदर्शों के अनुकूल समाज और राजनीति की दिशा एवं दशा तय करने के लिए 'युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान' विगत कई वर्षों से देश भर में काम कर रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की कमान वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शुक्ल को सौंपकर संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है। श्री शुक्ल समाज के विविध क्षेत्रों में बेहद सक्रिय हैं। वह विद्यार्थी जीवन में प्रयागराज विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वह तराई अनुसूचित जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। श्री शुक्ल वर्तमान में विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष, एकीकृत ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक, स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक एवं पतंजलि योग केंद्र आशियाना के प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
हिंदी और पत्रकारिता के टॉपर एवं शोधार्थी को मिलेगा अटल सम्मान
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व प्रतिनिधि एवं 'युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान' के राष्ट्रीय महासचिव पीके मिश्रा ने बताया कि 'युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान' देश भर में उनके विचारों को लेकर सक्रियता से काम करेगा। उन्होंने बताया कि अटल जी की स्मृति में राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार एवं राष्ट्रवादी कविता सम्मान दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, देश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों में हिन्दी एवं पत्रकारिता विषय से परास्नातक एवं शोध पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को भी अटल सम्मान दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान वर्ष-2024 से ही आरम्भ किए जाएंगे।