लखनऊ में सामने आया लवजिहाद का मामला, मुस्लिम युवक ने पहले नाम बदलकर की किशोरी से दोस्ती फिर धर्मांतरण कराया

किशोरी को बहला फुसलाकर युवक भगा ले गया

Update: 2023-09-20 13:55 GMT

लखनऊ।  मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी को बरगला कर मुस्लिम युवक अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की कॉल ट्रैस की। आरोपित युवक की लोकेशन कोलकाता तो किशोरी की दिल्ली में मिली है। 

डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि मोहनलालगंज थाना में दो दिन पहले एक एफआईआर दर्ज की गई। घर के सामने रहने वाले मुस्लिम युवक के ऊपर किशोरी को भगाने का आरोप लगा है। लड़की के परिवार की ओर से बताया है कि उनकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है। दो बहनों में वो इकलौती है। एक दिन उसे नमाज पढ़ता देखा तो सभी हैरान रह गए। बच्ची को काफी समझाया लेकिन बच्ची उल्टा घरवालों को ही मुस्लिम धर्म के बारे में विस्तार से बताने लगती है। 17 सितम्बर के दिन अचानक से उनकी बेटी कही गायब हो गई और वापस नहीं लौटी। घरवालों ने जब बच्ची के कमरे में तलाशी ली तो उसके स्कूल बैग से मुस्लिम धर्म की किताबे एवं पत्र मिले। उसमें अमन नाम के लड़के के लिए प्रेम पत्र भी थे।

नाम बदलकर कराया धर्म परिवर्तन - 

घरवालों ने बात में पता किया तो पाया कि कुछ दिन पहले इलाके में एक मुस्लिम लड़का आया था, जिसने अपना नाम अमन बताया था। उसके आशंका है कि वही लड़के ने उनकी बेटी को बरगला करके मुस्लिम धर्म में परिवर्तित किया है। युवक उसे अपने साथ भगा ले गया है।डीसीपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम लगी हुई है। युवक की लोकेशन पिछले डेढ़ माह से पश्चिम बंगाल में तो किशोरी की लोकेशन दिल्ली में मिली है। युवती को सकुशल लखनऊ लाया जाएगा उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News