मायावती का बड़ा ऐलान, आकाश आनंद को चुना अपना उत्तराधिकारी

Update: 2023-12-10 08:03 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायवती ने आज पार्टी बैठक में बड़ा ऐलान किया।  मायावती ने ऐलान किया है कि बसपा में उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे। बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया था।इससे पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी थी

बहुजन समाज पार्टी ने नेता उदयवीर सिंह ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती ने आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ अहम बैठक की। जिसमें  आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पार्टी की पूरे देश की जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया।  

कौन है आकाश - 

आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं और फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैें। आकाश ने लंदन के एक बड़े कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है. करीब 6 साल पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने सहारनपुर की रैली में आकाश को लॉन्च किया था.

Tags:    

Similar News