SwadeshSwadesh

उत्तरप्रदेश में उपचुनाव से पहले मायावती ने बसपा में किए ये बदलाव

Update: 2019-07-07 06:36 GMT

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा की 12 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए मैदान में नई टीम उतारी है। इसके लिए शेष बचे नौ मंडलों लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती और अयोध्या को तीन जोनों में बांटते हुए इनके प्रभारी बनाए दिए हैं। प्रत्येक जोन में तीन-तीन मंडलों को रखा गया है। प्रत्येक मंडल में एक टीम में तीन और हर जिले में तीन-तीन टीमें बनाते हुए दो-दो लोगों को रखा गया है। इनका मुख्य काम संगठन के साथ भाईचारा कमेटियां बनाना होगा। इसके पहले नौ मंडलों का तीन जोन बनाया जा चुका है।

मायावती ने पार्टी कार्यालय पर शनिवार को बैठक में सभी नौ मंडलों से आए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएं। योग्य और लोकप्रिय नेताओं के नामों का एक पैनल बनाते हुए उन्हें जल्द भेजा जाए, जिससे वे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द कर सकें। उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद उन्हें चुनावी तैयारियों के लिए पूरा मौका मिलेगा। मायावती ने यह भी निर्देश दिया है कि उप चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर, बूथ व भाईचारा कमेटियों का गठन जल्द कर लिया जाए।

जोन- 4: लखनऊ, इलाहाबाद व मिर्जापुर

प्रभारी- भीमराव अंबेडकर, अशोक गौतम, चिंतामणि, अमरेंद्र बहादुर पासी, डा. जगन्नाथ पाल

जोन- 5: वाराणसी, आजमगढ़ व गोरखपुर

प्रभारी- घनश्याम खरवार, इंदल राम, डा. मदन राम व नौशाद अली

जोन- 6: फैजाबाद, देवीपाटन व बस्ती

प्रभारी- प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, त्रिभुवन दत्त, पवन गौतम, सुनील चित्तौड़, दिलीप कुमार विमल व संजय गौतम

मायावती ने जोन छह यानी फैजाबाद, देवीपाटन व बस्ती मंडल की सबसे बड़ी टीम बनाई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ छह लोगों को लगाया गया है मायावती ने पिछड़े वर्ग के नेता व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा पर भरोसा जताते हुए उन्हें छह मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें फैजाबाद, देवीपाटन, बस्ती के साथ कानपुर, चित्रकूट व झांसी की जिम्मेदारी दी गई है। बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ मंडल की कमान गंगाराम गौतम को दी है। इनके साथ अखिलेश अंबेडकर, सीएल वर्मा और लालबहादुर पासी को लगाया गया है।

Similar News